स्टेट डेस्क/पटना। बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी के इस्तीफे की मांग तेज हो गयी है। भाजपा विधायक हरि भूषण बचौल ने एक बार फिर मुकेश सहनी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि वे मुकेश सहनी को परिषद नही भेजने को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं को पत्र लिखेंगे।
वहीं उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी ने बीजेपी का काफी नुकसान किया है और ऐसी स्थिति में उन्हें मंत्री पद पर भी नहीं बने रहना चाहिए। उनको जल्द से जल्द इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस विधायक और मुख्य सचेतक राजेश राम ने भी मुकेश सहनी को नसीहत देते हुए जल्द से जल्द इस्तीफा देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें…