Muzaffarpur : एक्शन एड ने घुमंतू समुदाय के बीच मनाया विमुक्ति दिवस, सम्मान जनक पेशा अपनाने की दी सलाह

बिहार मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur, Befoteprint : आज जिले के बोचहां प्रखंड के सरफुद्दीनपुर तथा बोचहां कर्णपुर दक्षिणी में घुमंतू समुदाय विशेषकर करोड़ी समुदाय के साथ विमुक्ति दिवस एक्शन एड के तत्वावधान में मनाया गया। अपराधी होने की आधिकारिक छाप से घुमंतू समाज को आज के हीं दिन 31 अगस्त 1952 को मुक्ती मिली थी। ज्ञात हो कि अंग्रेजी शासन काल मे ‘आपराधिक जनजाति अधिनियम’ 1871 में लागू हुआ तब से इन घुमंतू जनजातियों पर सामज के मुख्य धारा के लोगों तथा शासकों द्वारा लगातार सताया गया। एक्शन एड के प्रयास से मुजफ्फरपुर जिले के करोड़ी, नट, चिड़ीमार, मदारी, बंजारा, पतथलकट जातियों के साथ मिलकर मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास जारी है। इन्हें कोरोना काल व बाढ़ के समय एक्शन एड के द्वारा तीरपाल शीट व राशन सामग्री प्रतिष्ठा के साथ वितरित की गई थी।

इसी क्रम में आज विमुक्ति दिवस के अवसर पर समुदाय के द्वार पर पहुंच कार्यक्रम किया गया जिसमें उनके समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। आज के दिन भी यह समुदाय मुख्यधारा से बिल्कुल अलग है। इनमें से कई को तो ना हीं कोई घरबार है ना हीं किसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ाव। महिलाएं और बच्चे भीख मांग कर जीवनयापन करते हैं। समुदाय के पुरुष मधु निकालने का काम करते हैं परन्तु मधुमक्खियों का छत्ता अब खुले में कम लगता है इसलिए इनके पुराने कारोबार से निकाल नई कारोबार के संबंध में अरविन्द कुमार, जिला समन्वयक, एक्शन एड द्वारा चर्चा की गई।

घुमंतू समुदाय को मुख्यधारा में जोड़ने को लेकर केन्द्र सरकार की ‘सीड’ कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा तथा जीविकोपार्जन पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक, एक्शन एड, राजगीर कुमार ने समुदाय के सदस्यों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की चर्चा तथा उन्हें हासिल करने की प्रक्रियाओं की जानकारी दी। साथ ही समाज के सभी वर्गों, सरकारी पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को भी इन घुमंतू समुदाय के प्रति जागरूक होकर संवेदनशील होने की अपील की गई।

विमुक्ती दिवस के अवसर पर समुदाय के सदस्यों ने अपने लोक गीत भी गाए तथा कार्यक्रम में अनिल कुरेड़ी, शीतलाधामी, किरणदेवी, बिजुलीकरोड़ी, बूटन करोड़ी, अनार्जित करोड़ी, मनु करोड़ी, राजेश करोड़ी, गीता देवी, अंगूरी देवी, फूलचंद देवी, ममता देवी, राजेश करोड़ी, दिनेश करोड़ी, रवीना देवी, झोंझिया देवी आदि लोगो ने अपने विचार व्यक्त किए।