मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। ट्रेड लाइसेंस, यूजर चार्ज, पानी टैक्स तथा नगर की नारकीय स्थिति के विरोध में नौ जून को मुजफ्फरपुर की सभी दुकानें एवं निजी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। यह निर्णय सामाजिक, राजनीतिक संगठनों एवं जन विकास मोर्चा द्वारा ओरिएंट कलब स्थित शहनाई विवाह भवन में आयोजित बैठक मे लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता जन विकास मोर्चा के अध्यक्ष राजेश कुमार ने की। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 9 जून को नगर निगम की मनमानी के खिलाफ संपूर्ण मुजफ्फरपुर के व्यवसाई अपनी-अपनी दुकान बंदकर सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे। दुकानदारों का कहना है कि केन्द्र सरकार ने जीएसटी लागू किया था तब कहा गया था कि एक देश एक टैक्स की व्यवस्था लागू होगी। तमाम उपभोक्ता वस्तुओं को जीएसटी के दायरे मे लेकर 28 प्रतिशत तक का टैक्स लागू कर दिया गया।
अब नगर निगम अलग से ट्रेड लाइसेंस और यूजर चार्ज वसूल कर रहा है। इस तरह छोटे और मझोले दुकानदारों को नगर निगम मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। बैठक में उपस्थित संगठन के महासचिव आनंद पटेल, सलाहकार राकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मुक्तेश्वर सिंह, मुकेश संस्कृत एवं कर्मी सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…