मुजफ्फरपुर : टेंगराहा राजस्व ग्राम में उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण हेतु मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। मीनापुर प्रखंड स्थित राजस्व ग्राम टेगराहां में स्वास्थ्य उप केंद्र चालू नहीं रहने के कारण आसपास के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा से वंचित होना पड़ रहा है। ग्रामीणों को अपने स्वास्थ्य समाधान हेतु अपने घर से अत्यधिक दूरी का सामना कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीनापुर जाना पड़ता है। इस समस्या के समाधान हेतु टेंगराहाँ निवासी शिक्षक सह समाजसेवी विवेक कुमार ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मीनापुर को आवेदन दिया था।

उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मीनापुर के द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए अंचलाधिकारी मीनापुर को स्वास्थ्य उप केंद्र के भवन निर्माण हेतु सरकारी भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीनापुर के अनुरोध पर अंचलाधिकारी मीनापुर के द्वारा स्वास्थ्य उप केंद्र के भवन निर्माण हेतु प्रखंड स्थित राजस्व ग्राम टेगराहाँ थाना नंबर 576 बिहार सरकार गैरमजरूआ भूमि खाता संख्या 520 खेसरा संख्या 1664 रकवा 22 डिसमिल किस्म धनहर भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया है।

उपलब्ध भूमि पर अविलंब भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु विवेक कुमार के द्वारा बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, लोक सभा सांसद, जिलाधिकारी मुज़फ़्फ़रपुर, असैनिक शैल्य चिकित्सा पदाधिकारी मुज़फ़्फ़रपुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मीनापुर को पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि उपलब्ध भूमि पर अविलंब स्वास्थ्य उप केंद्र के भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु अपने स्तर से संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाए। जिससे इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा बहाल हो सके।

यह भी पढ़ें…