मुजफ्फरपुर : आने वाले समय में जैसे समाज का निर्माण होने वाला है, उसमें लिंग आधारित भेदभाव का नामोनिशान नहीं होगा- जिलाधिकारी

Local news बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। लिंग आधारित हिंसा पर दो दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन जीविका मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में सरैया स्थित होटल द ब्लू लोटस वैशाली में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बम्हरा अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार सरकार हरजोत कौर, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका राहुल कुमार एवं जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इसके उपरांत सर्वप्रथम जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लिंग आधारित कुरीतियां है उसे दूर करने की आवश्यकता है। आज जिस प्रकार समाज में बदलाव हो रहा है, बहुत जल्दी ऐसे समाज का निर्माण होगा जहां लिंग विषमता नहीं होगी।

इसके बाद जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जीविका के द्वारा महिलाओं का सशक्तिकरण की दिशा में काफी सारे काम किये गये हैं। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरीके से जीविका दीदी द्वारा महिलाओं का सशक्तिकरण किया गया है उसी प्रकार उन्हें लिंग आधारित हिंसा एवं भेदभाव पर काम करने की आवश्यकता है ताकि समाज में लैंगिक विषमता दूर हो सके।

अध्यक्ष सह प्रबंधन निदेशक महिला एवं बाल विकास मिशन विहार सरकार हरजोत कौर ने कहा की लैंगिक भेदभाव अहिंसा पर जीविका और महिला विकास निगम को साथ कार्य करने की आवश्यकता है ताकि समाज में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सके। इस प्रशिक्षण में जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक संकुल स्तरीय संघ के एंकर पर्सन एवं संकुल स्तर संघ की लीडर के साथ जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा जीविका के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर श्री पुष्पेंद्र सिंह तिवारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…