Muzaffarpur : आयुष चिकिसको ने काला बिल्ला लगा कर काम किया, लगाया सरकार को गुमराह करने का आरोप

बिहार मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur, Befoteprint : राज्य संघ के निर्णय अनुसार आरबीएसके एवम मेंस्ट्रीम के संयुक्त तत्वाधान में आयुष चिकित्सक बहाली के मद्देनजर आजराज्य भर के आयुष चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिला के आयुष चिकित्सकों के साथ-साथ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम बोचहा की आयुष चिकित्सक सह अध्यक्ष आरबीएसके मुजफ्फरपुर डॉक्टर विनोद कुमार ने भी काला बिल्ला लगाकर अपनी नैतिकता का निर्वहन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से सरकार की आयुष चिकिसको की बहाली 3270 के प्रति अपनाई जा रही नकारात्मक सोच के विरोधाभास में अपनी संवेदना जाहिर की। ज्ञात हो कि आज से 2 वर्ष पूर्व 3270 आयुष चिकित्सकों की स्थाई नियुक्ति के लेकर विज्ञापन निकला था जिसका काउंसलिंग फरवरी 2022 में ही संपन्न हो गया।

पिछली सरकार आज कल करते रह गई परंतु बहाली का मूर्त रूप नहीं दी। अभी नई सरकार आई है या तो इन्हें आयुष के प्रति पूरा जानकारी नहीं है या इनके पदाधिकारी सरकार को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। जिसके कारण सरकार अभी तक आयुष चिकित्सकों को स्थाई बहाली नहीं की है ।जिसके परिणाम स्वरूप सारे वैलनेस सेंटर एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जनमानस को सही ढंग से चिकित्सा सुविधा मुहैया नहीं हो पा रहा है।

जब तक आयुष डॉक्टर की सरकार बहाली स्थाई रूप से नहीं करती है तब तक लोगों को सेवा मिलना मुश्किल है। बिहार के समस्त आयुष चिकित्सक चरणबद्ध तरीके से अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने का काम करेगी जिसके तहत आज काला बिल्ला 26 सितंबर 2022 को कलम बंद 8 अक्टूबर 22 को कैंडल मार्च एवं अंतिम पड़ाव 14 अक्टूबर को बिहार तकनीकी सेवा आयोग का घेराव करेगी। साथ साथ अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का काम करेगी एवं अभिलंब मेधा सूची निकालकर बहाली की अंतिम रूप नहीं दी जाती तब तक हम सभी आंदोलनरत रहेंगे।