मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। बिहार में गर्मी का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अत्यधिक गर्मी और लू को देखते हुए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने छात्र-छात्रों को राहत देने के लिए स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है।
डीएम ने रविवार को यह आदेश जारी कर कहा है कि जिले के सभी स्कूल सोमवार से 11.30 बजे तक ही चलेंगे। डीएम ने आदेश दिया है कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, प्री स्कूल समेत आंगनबाड़ी केन्द्र भी 11.30 तक ही चलेंगे।
डीएम ने कहा है कि अगर कोई भी शिक्षण संस्थान इस निर्धारित अवधि के बाद चलता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। डीईओ ने कहा कि सभी स्कूल बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए साफ पीने के पानी और गर्मी से बचाव को लेकर अन्य व्यवस्था करेंगे।
यह भी पढ़ें…