Muzaffarpur : हाल प्रखंडों के अस्पताल का सिविल सर्जन के निरीक्षण में गायघाट पीएचसी में गायब मिले पीएचसी प्रभारी समेत चार चिकित्सक

बिहार मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur, Befoteprint : जिले के गायघाट पीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे सीएस डॉ. उमेश चन्द्र शर्मा ने प्रसव कक्ष, ओपीडी, दवा की जांच की। पीएचसी के औचक निरीक्षण में पीएचसी प्रभारी समेत चार डॉक्टर व हेल्थ मैनेजर गायब मिले। सीएस ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गायघाट पीएचसी का औचक निरीक्षण किया।

सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएस डॉ. उमेश चन्द्र शर्मा ने प्रसव कक्ष, ओपीडी, दवा भंडारण केंद्र के अलावा अस्पताल परिसर में साफ़-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. मो. नबाब गुल्लाब रब्बानी से अचानक ड्यूटी रजिस्टर की मांग कर दी।

सीएस की जांच के दौरान पीएचसी प्रभारी दीप नरायण महतो दीपक समेत चार चिकित्सक व हेल्थ मैनेजर अनुपस्थित पाए गए। डॉक्टरों के ड्यूटी से गायब पाए जाने पर सीएस डॉ. शर्मा ने मौजूद डाक्टर पर बिफर गए। उन्होंने अविलंब ड्यूटी से गायब प्रभारी समेत चार डॉक्टर व हेल्थ मैनेजर पर शो-कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश देने के साथ-साथ स्पष्टीकरण की मांग की।

सीएस ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रभारी समेत चार डाँक्टर व हेल्थ मैनेजर अनुपस्थित पाएं गए हैं। अनुपस्थित पाए जाने वाले चिकित्सकों में डॉ. कालीचरण रजक, डॉ.आशुतोष कुमार, डॉ. चन्द्र मनी, डॉ. मनोज प्रभाकर आदि शामिल हैं।