मुजफ्फरपुर : गायघाट थाने के बेनीबाद में बन रहे पुलिस भवन के निर्माण में मिली भारी अनियमितता

Local news बिहार

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानंद ठाकुर। गायघाट थाने के बेनीबाद में पुलिस भवन निर्माण विभाग के द्वारा बनाए जा रहे नये थाना भवन में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों ने थाना भवन का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में दो नंबर ईंट एवं उजाला बालू व गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बेनीबाद में पुलिस भवन निर्माण विभाग के द्वारा तीन करोड़ 34 लाख की लागत से मॉडल थाना भवन का निर्माण कराया जा रहा है। समाज सेवी रामबाबू सिंह ने बताया कि निरिक्षण के दौरान कार्य करा रहे मुंशी ठेकेदारों से भवन निर्माण की स्टीमेट मांगा गया लेकिन किसी प्रकार की कागजात नहीं दिखाया गया। निर्माण स्थल पर प्राक्कलित राशि एवं कार्य एजेंसी की बोर्ड भी नहीं लगाया गया है।

केवटसा पंचायत के मुखिया पति दिनेश प्रसाद यादव ने बताया कि इस तरह से लापरवारी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस मामले की की शिकायत वरीय पुलिस अधिकारी से की जाएगी। कहा की मानक के अनुसार भवन निर्माण कार्य में सामाग्री नहीं लगाया जा रहा है, जो लाखों की गबन को दर्शाता है। बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें…