मुजफ्फरपुर : विकास के वर्तमान दौर में जात-पात का मामला बेमानी है- विवेक ठाकुर

Politics बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। भाजपा नेता विवेक ठाकुर आज मुजफ्फरपुर में जातिगत जनगणना के सवाल पर दिल खोल कर बोले। परिसदन मे पत्रकारों से बतियाते हुए उन्होने कहा कि जाति के नाम पर कुछ लोगों ने खूब फायदा उठाया है। आज जब हम विकास के दौर में चल रहे हैं तब भी जाति पाति की बात की जा रही है, वह कहीं से उचित नहीं है।

एक सवाल के जवाब मे ठाकुर ने कहा कि जातिगत जनगणना की बात पर इनदिनो सूर्खियां बटोर रहे तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि जातिगत जनगणना करने से युवाओं के भविष्य एवं उनके रोजगार पर कैसे सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। कोई परिवार पिछले हजार वर्षों से गरीबी से जूझ रहा है पर एक खास कुल में जन्म लेने के कारण उसके साथ एक शब्द और जोड़ दिया जाता है, वह है सामंतवाद।

अब आप ही बताइए कि जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, उसे बच्चों को पढ़ाना है, बेटी की शादी करनी है तो क्या उसकी मदद नहीं होनी चाहिए। जब उसे 10 प्रतिशत आरक्षण आर्थिक आधार पर दिया जाता है तब वही लोग उसका विरोध करते हैं जो आज जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं।

जब उनसे यह सवाल किया गया कि आपके ही सरकार के सहयोगी जीतन राम मांझी भी जातिगत जनगणना करवाने की मांग कर रहे हैं तो इसके जवाब में विवेक ठाकुर ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला हो सकता है।

यह भी पढ़ें…