मुजफ्फरपुर : आरपीसीएयू पूसा में छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी

Local news बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानंद ठाकुर। डा. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय ,पूसा में छात्रों का अनिश्चित कालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के छात्र अखिल साहू के एक्सीडेंट और उसके बाद हुई मौत और विश्वविद्यालय के छात्रों पर हुए मुकदमा के विरुद्ध यह अनिश्चित कालीन धरना कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

आरपीसीएयू स्टूडेंट फेडरेशन के द्वारा आयोजित धरना की अध्यक्षता आज अध्यक्ष मंडली के सदस्य हर्ष कुमार, रेशम कुमारी,आस्था कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। धरना को संबोधित करते हुए युवा कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दिकी ने कहा कि देश के कोने-कोने से इस आंदोलन को समर्थन मिल रहा है लेकिन वीसी मौन है ऐसे में जब तक वीसी की बर्खास्तगी नहीं होती है युवा कॉंग्रेस इस लड़ाई को जारी रखेगी।

धरना को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन एलएनएमयू इकाई संयोजक अविनाश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के बच्चे पहले भी अपने साथियों को खो चुके है। उसके बाद न्याय के बदले छात्रों पर विवि प्रशासन मुकदमा दर्ज कराती है ।आज वीसी की संवेदनहीनता के कारण छात्र क्लासरूम के बजाय सड़कों पर बैठने को मजबूर हैं और लगातार छात्र विरोधी निर्देश विवि प्रशासन जारी कर रही है जिसे एआईएसएफ बर्दास्त नहीं करेगी।

छात्रों के इस लड़ाई में अंतिम हदों तक लड़ने की बात कही। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिनव कुमार अंशु ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्र विरोधी,शिक्षा विरोधी और ठेकेदार परस्त वीसी के खिलाफ इस लड़ाई में संविधानिक मूल्यों के रक्षा में एनएसयूआई मजबूती से खड़ी है।

यह भी पढ़ें…

डीआईवाइएफ कल्याणपुर अंचल अध्यक्ष उमेश शर्मा ने छात्रों के इस आंदोलन अपने संगठन का समर्थन दिया राजद जिला उपाध्यक्ष रेहाना खातून ने भी अपना समर्थन दिया। अखिल साहू के बड़े भाई अजय साहू, आरटीआई कार्यकर्ता सिद्धार्थ शंकर, कॉंग्रेस नेता कन्हैया कुमार, डीआईवाइएफ नेता भोला राय, सीपीआई नेता रविशंकर प्रसाद सिंह, राजीव कुमार, अजय कांत भूषण,मोहम्मद शाह अफजल आदि ने भी संबोधित किया।