मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। जिले के कुढ़नी थाना के बलिया चौक स्थित एक निजी नर्सिंगहोम की लापरवाही से एक मजदूर की मौत मंगलवार की दोपहर हो गई। मृतक मंजय राम (30) कुढ़नी के रामपुर बलरा का रहने वाला था।
मजदूर की मौत होने पर नर्सिंगहोम वालों ने बचने के नाम पर लाश को वाहन में लादकर इलाज के लिए पीएचसी ले गए। यहां चिकित्सकों ने कहा कि इसकी मौत पहले ही हो चुकी है। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने वाहन में लाद कर लाए चालक को खदेड़कर कर धर दबोचा। परिजनों ने बताया कि सोमवार के दिन मंजय के पेट में तेज दर्ज की शिकायत हुई।
एक आशा कार्यकर्ता ने परिजन को बेहतर इलाज का झांसा देकर निजी नर्सिंगहोम में भर्ती करा दिया। बेहतर इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। मौत से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को अस्पताल के बाहर रख करीब चार घंटे तक निजी नर्सिंग होम के खिलाफ नारेबाजी कर कारवाई की मांग की। मौके पर मौजूद राजद नेता प्रदीप यादव, मुकेश कुमार ने अस्पताल प्रबंधन से दोषी पर कारवाई की मांग की।
सूचना पर कुढ़नी पुलिस मौके पर पहुंची, मामले की छानबीन की। लेकिन, परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस वापस लौट गई। कुढ़नी प्रभारी अरविंद पासवान ने बताया कि परिजन की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की करवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें…