मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। जिले के बंदरा प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नौशाद अहमद ने सोमवार को एपीएचसी रामपुरदयाल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एएनएम सुजाता शर्मा यहां ड्यूटी से गायब थी। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इनसे स्पष्टीकरण पूछने के साथ ही वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने एपीएचसी में चल रहे चिकित्सा अन्य गतिविधियों की भी समीक्षा की। वहीं बन्दरा पीएचसी में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमें पीएचसी में आने वाले बन्ध्याकरण के मरीजों एवं प्रसूता को खाना खिलाने की व्यव्यस्था, कपड़ों की साफ-सफाई के लिए लॉन्ड्री की व्यव्यस्था, आयरन गेट बनाने तथा वाटर कूलर एवं आरओ लगाने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया।बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नौशाद अहमद कर रहे थे।
इस दौरान बन्दरा प्रखण्ड प्रमुख सोनी चौधरी,आशा सिन्हा,लक्ष्मी नारायण सिंह,मनोज कुशवाहा,रीता सिंह,डॉ.जमील अहमद, डॉ. अरुण कुमार आदि भी थे। वहीं 19जून से 5दिनों तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर बन्दरा पीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं का विशेष प्रशिक्षण शिविर सोमवार को आयोजित की गई। इस दौरान अभियान को सफल बनाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर निर्देशित किये गए। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि घर-घर एवं हर हाट-बाजारों में पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने को लेकर रणनीति तैयार की गई है।
यह भी पढ़ें…