मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। राज्य के कई इलाकों में बारिश, आंधी और वज्रपात की संभावना जताई जा रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन इलाकों में कहीं बूंदाबांदी होगी तो कई जगहों पर मध्यम स्तर की बारिश भी हो सकती है।
वहीं, विभाग ने आंधी और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग, पटना ने सीतामढ़ी, शिवहर एवं मधुबनी के कुछ इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन इलाकों में 30 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने के आसार हैं। ऐसे में विभाग ने लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी है बताते चलें कि पिछले दिनों भी तेज आंधी और बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ाई थी।
इस आंधी के कारण कई जगहों पर कच्चे घरों के छप्पर उड़ गए थे और कई बड़े पेड़ भी गिर गए थे। साथ ही बारिश ने किसानों को भी काफी क्षति पहुंचाई थी। खासतौर पर इस आंधी-पानी से आम और मकई की फसल सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था। प्रशासन भी इस क्षति का आंकलन करने में जुटी हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सीतामढ़ी, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की माने तो सबसे ज्यादा बारिश किशनगंज में तो वहीं पश्चिम चंपारण में सबसे कम बारिश होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें…