मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। भाकपा-माले की मुजफ्फरपुर-वैशाली-सीतामढ़ी जोनल टीम की बैठक माले के जिला कार्यालय मुजफ्फफरपुर में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य मीना तिवारी ने कहा कि देश में जारी बुलडोजर राजनीति लोकतंत्र, जनता के बुनियादी अधिकारों और संविधान के खिलाफ है।
देश को सांप्रदायिक नफरत और उन्माद की आग में झोकने की साजिश चल रही है। सरकार की कॉरपोरेट नीतियों के कारण महंगाई दिन दूनी-रात चौगुनी बढ़ रही है। बेरोजगारी चरम पर है। इसके खिलाफ चौतरफा जन आंदोलन- जन प्रतिरोध तेज करना होगा। इस दिशा में आगामी 5जून को संपूर्ण क्रांति दिवस पर महागठबंधन दलों द्वारा पटना में जन कन्वेंशन आयोजित होगा। इसमें बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता भी भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि भाकपा-माले का 11वां राष्ट्रीय महाधिवेशन अगले साल फरवरी में पटना में आयोजित होगा। इसकी तैयारी में पार्टी सदस्यता भर्ती अभियान जारी है। बड़े पैमाने पर खेत व ग्रामीण मजदूर सभा तथा किसान महासभा का सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है। पार्टी, मजदूर व किसान कार्यकर्ता टीम बना कर गांव-पंचायतों में सदस्यता भर्ती अभियान को और तेज करने में जुट जायेंगे।
महिला संगठन ऐपवा का राज्य सम्मेलन सितंबर माह में दरभंगा में तथा ट्रेडयूनियन ऐक्टू का राज्य सम्मेलन अगस्त में हाजीपुर में होगा। शिक्षा के निजीकरण व बेरोजगारी के खिलाफ 31मई को दिल्ली में संसद भवन के सामने छात्र-नौजवानों के प्रदर्शन की भी तैयारी है।
यह भी पढ़ें…
बैठक में मुजफ्फरपुर जिला सचिव कृष्णमोहन, वैशाली जिला सचिव योगेंद्र राय, किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष बिसेश्वर यादव, राज्य सह सचिव जितेंद्र यादव, खेत मजदूर सभा के राज्य कार्यकारी सचिव शत्रुघ्न सहनी, ऐक्टू के राज्य सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, इंसाफ मंच के राज्य अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष आफताब आलम, पार्टी जिला कमिटी सदस्य रामबालक सहनी, खेत मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष रामनंदन पासवान, वैशाली खेत मजदूर जिला सचिव दीनबन्धु प्रसाद, सीतामढ़ी के पार्टी कार्यकर्ता राकेश विद्यार्थी मुख्यरूप से शामिल थे।
बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी जून माह में पार्टी का पंचायत, प्रखंड व जिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इसकी तैयारी में गांव-मुहल्ला व बूथ स्तर पर पार्टी सदस्यों की भर्ती के साथ पार्टी शाखाओं का गठन भी किया जायेगा।