सड़क के जीर्णोद्धार एवं घटिया निर्माण कार्य की जांच की मांग को लेकर धरना आयोजित

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint : बंदरा प्रखंड के तेपरि चौक से पीयर चौक तक सड़क निर्माण एवं मरम्मती को लेकर एक दिवसीय पदयात्रा एवं धरना प्रदर्शन किया गया। जिन लंबित मांगों को लेकर यह आंदोलन शुरू हुआ है उसमें बड़गाँव से शंकरपुर पथ, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का अविलंब मरम्मत करने, घोसरामा पासवान टोला से घोसरामा करवैनि मुशहर टोला तक जाने वाली सड़क निर्माण में धांधली की।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अविलम्ब जांच और बंदरा प्रखंड के पीयर चौक से घोसरामा जाने वाली सड़क का लंबित निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण कराने की मांग शामिल हैं।इसकी जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक धीरज कुमार ने बिफोर प्रिंट को बताया कि यदि छठ पूजा तक मांगें पूरी नही हुई तो वे आमरण अनशन पर बैठेंगे। पदयात्री एवं धरना प्रदर्शन का नेतृत्व धीरज कुमार ने किया। मौक़े पर सुरेंद्र कुमार शोले, विनय पाठक,राज कुमार राय,अविनाश कुमार,विवेक कुमार,अनमोल झा ,प्रकाश पप्पी सहित सैंकरों लोग उपस्थित रहे!

यह भी पढ़े..