Muzaffarpur/Befoteprint. शराबबंदी होने के बावजूद अवैध शराब कारोबारियों का कारोबार फल-फूल रहा है।. हर दिन नए तरीके निकालकर अवैध शराब का कारोबार जारी हैं.। प्रशासन दावा चाहे जो भी कर ले लेकिन अवैध शराब के कारोबार पर लगाम नहीं लगा पा रही है।इस धंधे में लिप्त शराब तस्कर हर दिन नए- नए तरीकों से अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं।
ताजा मामला थाना क्षेत्र के चकबल्थी गांव का है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक अर्ध निर्मित मकान से करीब 113 पेटी अवैध शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। थाना अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया चकबल्थी गांव जाने वाली सड़क किनारे अर्ध निर्मित मकान में रखे हुए 13 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है।
पुलिस को देख कारोबारी भाग निकले।कारोबारी की पहचान चकबल्थी गांव निवासी रौशन कुमार, नरेश कुमार, तथा गायघाट थाना क्षेत्र के रौना गांव के अमरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।