मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के 179 लाभुकों को मिली प्रथम किस्त की राशि

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 179 आवेदकों को उनके ऋण की प्रथम किस्त की राशि मिल गई है।शेष इच्छुक उद्यमी का चयन तत्परता से किया जाए ताकि इस योजना का लक्ष्य पूरा किया जा सके।यह निर्देश उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने एक समीक्षा बैठक के दौरान सम्बंधित अधिकारियों को दी। वे आज पीएमईजीपी, पीएमएफएमई तथा उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक कर रहे थे।

उन्होंने बैंकों के कॉर्डिनेटर और पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इन दोनो महत्वपूर्ण योजनाओं में लक्षित आवेदनों को अपने स्तर से स्वीकृत करे। स्वीकृति प्रक्रिया में जिला रिसोर्स पर्सन लाभुकों को सहायता प्रदान करती है।यह योजना डीआरपी जीविका और उद्योग विभाग की है जिन्हे इंसेंटिव भी दिया जाता है। डीडीसी ने कहा कि जो अनौपचारिक बिजनेस कर रहे हैं ,उन्हें औपचारिक रूप प्रदान किया जा सकता है जिससे उनका नियमानुसार कागजी प्रक्रिया भी हो सकेगा।

इसलिए वैसे इच्छुक उद्यमियों का आवेदन तत्परता से स्वीकृत करें । उन्होंने जिला उद्योग पदाधिकारी को प्रत्येक बैंक के ब्रांच से स्वीकृत आवेदन की साप्ताहिक प्रगति का डाटा बेस रखने का निदेश दिया। कार्य योजना के साथ कार्य करने की सलाह दिया गई।