मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। जिले के सिवाईपट्टी था तयना क्षेत्र के सगहरी में उस समय हड़कंप मच गया, जब मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम और अपराधियों के बीच दनादन फायरिंग शुरू हो गई। प्राप्त जानकारी केअनुसार मुजफ्फरपुर पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि लुटेरा गिरोह के कई सदस्य बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं।. जिसके बाद पुलिस की टीम कई दिनों से उनके पीछे लगी हुई थी. इसी बीच डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे को सूचना मिली कि उनके ही थाना इलाके में अपराध कर्मियों का जुटान हुआ है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अत्याधुनिक हथियारों से भी लैश है.
इसके बाद डीएसपी मनोज पांडे ने आनन-फानन में पुलिस की टीम तैयार की और अपराधियों के पीछे चल पड़े। तभी सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के सगहरी गांव के समीप अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां दागी ,इसमें तीन अपराध कर्मियों को गोली लगी है। घटना की पुष्टि करते हुए एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक कार्बाइन ,दो देशी पिस्टल, 9.5 लाख कैश एक बोलेरो और एक टूटा हुआ लैपटाप बरामद किया है।
पिछले 5 जून को कांटी क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस कम्पनी से 27 लाख रुपये लूटे में इन अपराधियों की संलिप्तता थी। इस मामले में मंगलवार की शाम तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके पास से तीन लाख रुपये भी बरामद हुए थे। आज के मुठभेर में घायल तीनों अपराधियों की पहचान हथौड़ी के डेविड ,अंतराल (औराई)के संतोष सिंह और औराई के ही कौशल दास के रूप में हुई है। घायल तीनों अपराध कर्मियों को फिलहाल एसके एमसीएच भेजा गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।