विद्यालयों में उम्दा खेल प्रतिभा दिखाने वाले 486 बालक-बालिका पुरस्कृत

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint: जिले के बन्दरा प्रखंड क्षेत्र में वार्षिक खेल कार्यक्रम के अंतर्गत बन्दरा प्रखंड क्षेत्र के 9 अलग-अलग विद्यालयों में 486 छात्र-छात्राओ ने अपनी खेल प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। जिन्हें प्रखण्ड विकास पदधिकारी प्रशान्त कुमार द्वारा विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। प्रखण्ड के 9 विद्यालयों में 7 तरह के अलग-अलग खेल आयोजित किए गए। सभी जगहों पर तीन दिनों तक एक साथ खेल का आयोजन किया गया।

जहां प्रखण्ड क्षेत्र के 100 से ज्यादा स्कूलों की छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में अपनी उम्दा भागीदारी निभाई। बन्दरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि दक्ष प्रतियोगिता के तहत कुल 27 तरह के गेम कराया जा सकता था। जिसमें से अनिवार्य 7 तरह के गेम कराए गए।विभिन्न विधाओं में प्रखण्ड भर में कुल 486 छात्र-छात्रा चयनित हुए।इसमें करीब 150 से ज्यादा चयनित बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

बीडीओ ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव,खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन मध्य विद्यालय सिमरा में, बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रत्नमनिया में, कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मध्य विद्यालय रामपुरदयाल, फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बुनियादी विद्यालय रतवारा, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मुन्नी-बैंगरी तथा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटरमीडिएट उच्च विद्यालय हत्था में आयोजित किया गया। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।