शहर में भारी जलजमाव के लिए प्रशासन और निर्माण कंपनियां जिम्मेवार : भाकपा माले

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। भाकपा-माले जिला सचिव कृष्णमोहन ने कहा है कि दो-तीन दिनों की वर्षा में ही शहर के मुख्य मार्गों, सार्वजनिक जगहों व मुहल्लों में भारी जलजमाव के लिए प्रशासन और निर्माण कंपनियां जिम्मेवार है। स्मार्ट सिटी परियोजना मुजफ्फरपुर शहर के लिए फायदेमंद नहीं बल्कि घातक है।

स्मार्ट सिटी न आम जनता के हित में है और न छोटे-बड़े व्यवसायियों के हित में। स्मार्ट सिटी के नाम पर जैसे-तैसे नालों व सड़कों को खोदा तथा बनाया जा रहा है जिससे तबाही और बढ़ गई है। करोड़ों-अरबों की परियोजना बड़ी कंपनियों और माफिया ठेकेदारों के लिए लूट योजना बन कर रह गई है।

सरकार को स्मार्ट सिटी परियोजना पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और विशेषज्ञों की उच्चस्तरीय जांच टीम बनाना चाहिए। यह भी जांच कराने की जरूरत है कि स्मार्ट सिटी परियोजना शहर के आमलोगों व छोटे व्यवसायियों के हितों के खिलाफ तो नहीं है।

यदि नगरवासियों की तबाही-परेशानी इसी तरह बनी रही तो लोगों का विक्षोभ जनआंदोलन के रूप में फूट पड़ेगा।
माले सचिव ने जल जमाव से दूकानदारों को हुई करोड़ों की क्षति का मुआवजा देने की मांग भी सरकार से की है।