मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। काफी इंतजार के बाद जिले में राजस्व कर्मियों के रिक्त पड़े पदों पर बहाली होने जा रही है। इसके लिए जिले को कर्मचारी चयन आयोग से 257 अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त हो गई है। 22 एवं 23 अगस्त को समाहरणालय में इन अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी।तत्पश्चात इन्हें योगदान कराया जाएगा।
अभ्यर्थियों को इस बाबत सूचित कर दिया गया है। यह जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी पत्र में दी गई है। प्रमाण पत्रों की जांच हेतु जिलास्तर पर टीम गठित कर दी गई है। योगदान के पश्चात् तीन महीने के अंदर प्रमाण-पत्रों का सत्यापन कराकर ही नियुक्ति पत्र की संपुष्टि निर्गत की जाएगी। यदि तीन महीने के अंदर नियुक्ति की संपुष्टि नहीं होती है तो संबंधित नवनियुक्त कर्मचारी के वेतन की निकासी तब तक नहीं की जाएगी, जब तक नियुक्ति की संपुष्टि नहीं हो जाती है।
जानकारी हो कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2014 आयोजित की गई थी। उक्त परीक्षा में राजस्व कर्मचारी के पद हेतु सफल पाए गए कुल 4325 अभ्यर्थियों की सूची बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना के द्वारा कोटिवार उपलब्ध कराई गई। उपलब्ध कराई गई सूची में से सरकार के संयुक्त सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग,के द्वारा मुजफ्फरपुर जिला हेतु अनुशंसित कुल 257
अभ्यर्थियों की सूची एवं अभिलेख उपलब्ध कराया गया है।
नियुक्ति पदाधिकारी द्वारा मूल प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण-पत्रों के जांचोपरांत प्रथम दृष्टया संतुष्ट हो जाने के बाद चयनित अभ्यर्थियों से इस आशय का शपथ-पत्र लिया जाएगा कि उनके द्वारा दी गई जानकारी एवं प्रमाण-पत्र सही है एवं गलत पाये जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी।
यह भी पढ़े.