Muzaffarpur/Befoteprint. बिहार में रेल पटरी और पुल की चोरी के बाद अब मोबाईल टावर की चोरी हो गई है।मामला मुजफ्फरपुर का है जहां चोरों ने एक मोबाइल कंपनी का टावर ही चोरी कर लिया। जिलें के सदर थाना के श्रमजीवी नगर में। चोर मोबाईल टावर चुरा ले गए। इसका खुलासा निरीक्षण के दौरान हुआ है। टावर एक्यूजेशन अफसर मो. शहनवाज अनवर को टावर के साथ कई उपकरण भी नहीं मिले। इसे लेकर उन्होंने सदर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।
फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मो. शहनबाज ने थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज की है। उन्होंने बताया है कि श्रमजीवी नगर की मनीषा कुमारी के आवासीय परिसर में जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने मोबाइल टावर लगाया था। जो कि कुछ दिनों से बंद था। निरीक्षण के दौरान जब परिसर में पहुंचा तो वहां टावर नहीं था। इसके अलावा शेल्टर, डीजल जेनरेटर, एसएमपीएफ, स्टेबलाइजर भी नहीं था। जिसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये थी।
पुलिस की पूछताछ में मनीषा कुमारी ने बताया है कि कुछ माह पूर्व कुछ लोग आये और खुद को जीटीएल कंपनी का कर्मचारी बता रहे थे। उन लोगों ने टावर को खोलकर अपने साथ ले गये। साथ में टावर में जितना उपकरण था उन सब को भी पिकअप पर लोड कर अपने साथ ले गए। फिलहाल पुलिस उक्त टावर की देखरेख और गार्ड की नौकरी करने वाले से पछताछ की तैयारी में जुटी है।