बीपी डेस्क। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आर्मी बहाली की तैयारी कर रहे युवाओं के आंदोलन का समर्थन किया है। भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार सिंह ने केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना की आलोचना करते हुए कहा कि युवाओं की मांग मानते हुए सरकार इसको वापस ले और सेना में खाली पदों पर स्थाई बहाली सुनिश्चित करे।
भाकपा शुरू से सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रेक्ट बहाली के विरोध में रही है। इन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार द्वारा सेना में कॉन्ट्रेक्ट पर बहाली देश की सुरक्षा के साथ-साथ युवाओं के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ है। ज्ञातव्य है कि मुज़फ्फरपुर जिला समेत पूरे बिहार में सेना भर्ती के लिए तैयारी करने वाले युवा अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं।
युवाओं के जायज मांग को मानते हुए सरकार इसे वापस ले, इसकी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मांग करती है। इन्होंने कहा कि कल सम्पूर्ण बिहार में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के प्रतिरोघ आंदोलन का पार्टी समर्थन करती है और राज्य के युवाओं से इसे सफल बनाने की अपील करती है।