फीस वृद्धि और शपथपत्र के विरोध में एआईडीएसओ ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint.ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन की ओर से आर एन कॉलेज हाजीपुर में फीस वृद्धि तथा उपस्थिति हेतु कोर्ट से शपथ बनाने के विषय को लेकर छात्र छात्राओं का एक प्रतिनिधि मंडल प्राचार्य से मिलकर ज्ञापन दिया। वार्ता से पूर्व छात्रों ने फीस वृद्धि के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

वार्ता के दौरान एआईडीएसओ के राज्य सचिवमंडल सदस्य शिवकुमार ने कहा कि स्नातक नामांकन में फीस को 700 रूपए से बढ़ाकर 4000 रूपए कर दिया गया है। जिसके कारण बहुत सारे छात्र इस बढ़ी हुई फीस को दे पाने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं। वहीं बिहार सरकार के छात्राओं को निशुल्क शिक्षा देने के कानून के बावजूद छात्राओं से भी शुल्क लिया जा रहा है। 75प्रतिशत उपस्थिति से संबंधित शपथ छात्रों को देने को कहा जा रहा है।

जिसमें छात्रों को कोर्ट का चक्कर लगाना एवं आर्थिक दोहन का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने प्राचार्य महोदय से मांग किया और कहा कि हम सभी छात्रों की वर्ग में 75 प्रतिशत उपस्थिति के पक्षधर हैं लेकिन इसके छात्रों का आर्थिक और मानसिक शोषण न हो, वैसा ही नियम बनाया जाए। वहीं 5 से 6 गुना फीस वृद्धि को वापस लेने पर प्राचार्य महोदय ने इसकी शिकायत विश्वविद्यालय से करने का सुझाव दिया और उन्हो नेकहा कि यह फीस वृद्धि विश्वविद्यालय की ओर से की गई है।

अंत में 16 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने छह सूत्री ज्ञापन प्राचार्य महोदय को सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में राज्य सचिवमंडल सदस्य शिवकुमार, नितेश कुमार, सिमरन कुमारी, अंकिता कुमारी, ज्योति कुमारी, आदित्य राज, प्रियंका कुमारी, तन्नु कुमारी सिंह, शिवानी कुमारी, आफरीन प्रवीण, जैनाब खातून, निशा कुमारी, पल्लवी कुमारी, आंचल कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।