Muzaffarpur/Brahmanand Thakur यौन उत्पीडन ने खिलाफ चल रहे महिला पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में आज कल इंडिया खेत मजदूर संगठन की ओर से अखिल भारतीय प्रतिवाद दिवस मनाया गया। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा महिला पहलवानों के यौन शोषण के खिलाफ और उनके आंदोलन के समर्थन में आज ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन द्वारा मुजफ्फरपुर शहर में जुलूस निकालकर अखिल भारतीय प्रतिवाद दिवस मनाया गया। जुलूस मोतीझील स्थित जिला कार्यालय से निकाला गया जो विभिन्न मार्गो से होते हुए छोटी कल्याणी पर पहुंचा।
जुलूस में लोग भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को अविलंब गिरफ्तार करो ,देश में महिलाएं असुरक्षित क्यों? भाजपा सरकार जवाब दो, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को अविलंब बर्खास्त करो आदि रोषपूर्ण नारा लगा रहे थे। कल्याणी चौक पर अखिल भारतीय प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य अध्यक्ष लाल बाबू महतो ने कहा कि महिला पहलवान कई दिनों से दिल्ली के जंतर- मंतर पर धरना दे रही है और न्याय की मांग कर रही है ।इसके पूर्व कड़ाके की ठंड में जनवरी माह में भी पहलवान धरना पर बैठी थी तब एक जांच कमिटी गठित हुई थी लेकिन जांच रिपोर्ट का खुलासा आज तक नहीं हुआ।
सरकार के दबाव में कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ एफ आई आर तक दर्ज नहीं हुआ। मजबूर होकर पहलवानों ने पुनः आन्दोलन शुरू किया और न्याय की लड़ाई में देश की जनता से समर्थन मांगी ।आंदोलन के दबाव में दो एफ आई आर दर्ज हुआ है लेकिन अभी तक भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की ना तो गिरफ्तारी हुई है ना ही उन्हें अध्यक्ष पद से हटाया गया है। महिला पहलवान गांव से लेकर शहर तक की लड़कियों को खेल जगत में आने का हौसला देती है और उनके लिए प्रेरणास्रोत बनती है।
वही खिलाड़ी राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतती है तो प्रधानमंत्री एवं उनके मंत्री अपने राजनीतिक फायदे के लिए उन्हें माला पहना कर सम्मानित करते हैं लेकिन जब उनके साथ यौन उत्पीड़न होता है तो वे लोग चुप्पी साध लेते हैं। उन्होंने प्रतिवाद सभा के माध्यम से मांग किया कि बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को पास्को एक्ट के तहत तुरंत गिरफ्तार किया जाए तथा मुकदमों को फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई कर अविलंब दृष्टांत मुल्क सजा दी जाए।
साथ ही उन्होंने पहलवानों के न्याय संगत आंदोलन में हम तमाम किसान, मजदूर और महिलाओं को समर्थन देने के लिए आगे आने की अपील किया। प्रतिवाद सभा को किसान नेता काशीनाथ सहनी, काली कान्त झा, लालबाबू राय, कौशल भक्त, इंदु देवी ,अनीता देवी, रीता देवी, विरेंद्र ठाकुर ,श्याम कुमार, विजय राम ,राजकुमार राम सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया ।