बोचहां मे अमर कुमार पासवान भारी मतो से चुनाव जीते, भाजपा प्रत्याशी को दी करारी शिकस्त, जीत का प्रमाणपत्र किया हासिल, समर्थकों मे उत्साह

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। बोचहां विधानसभा उपचुनाव के मतो की गिनती समाप्त हो चुकी है । इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतादल प्रत्याशी और बोचहा के दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के पुत्र  अमर कुमार पासवान भारी मतों के अंतर से विजयी घोषित किए गये हैं।

उन्होने अपने निकटम प्रतिद्वनद्वी भाजपा की बेबी कुमारी को 36 हजार 658 मतों से पराजित कर दिया। भीआइपी प्रत्याशी , गीता कुमारी इस चुनाव में 29  हजार 276 मत लाकर तीसरे स्थान पर रही। राजद के अमर कुमार पासवान को कुल 82 हजार 547 वोट मिले जबकि  भाजपा की बेबी कुमारी को 45  हजार 889 मत प्राप्त हुए। कांग्रेस उम्मीदवार तरुण कुमार चौधरी को नोटा से भी कम कुल1366  वोट प्राप्त हुए हैं। 

इस चुनाव मे चार निर्दलीय समेत कुल  13 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे थे। राष्ट्रीय जन सम्भावना पार्टी के जयमंगल राम , बज्जिकांचल विकास पार्टी के राजगीर पासवान , समता पार्टी  के राहुल कुमार , मजलिस – ए -इत्तेहादुल मुस्लिमीन के रिंकु देवी ,युवा क्रांतिकारी पार्टी के   विजय कुमार राम सहित  निर्दलीय  राजेश कुमार ,राम विनय दास और विजय कुमार चौधरी  मे से किसी की जमानत तक नहीं बची। मतगणना के  दूसरे राउंड से राजद उम्मीदवार ने जो बढत शुरु की वह मतगणना के अंतिम राउंड तक जारी रहा।