उप चुनाव में बोचहां से जीतेंगे अमर पासवान

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर /ब्रह्मानन्द ठाकुर : बोचहा विधानसभा उपचुनाव मे अब मात्र 5 दिन बच गयै हैं। वैसे तो यहां से भाजपा ,राजद ,कांग्रेस और भीआइपी समेत 13 प्रत्याशी चुनाव मे हैं लेकिन राजद और भाजपा मे कडा मूकाबला होने की सम्भावना दिख रही है। दोनो पार्टियों के नेता अपने – अपने उम्मीदवाल की जीत कै दावे कर रहे हैं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसी सिलसिले मे विधानसभा मे प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रोहुआ की जनसभा मे अपने दल के प्रत्याशी अमर कुमार पासवान के पक्ष मे चुनाव प्रचार करते हुए दावा किया कि इस सीट से राजद उम्मीदवार की जीत निश्चित है। स्थानीय प्राधिकारी से विधान परिषद चुनाव खत्म होने के बाद अब फोकस इसी चुनाव पर है।जिले के मुसहरी प्रखंड के रोहुआ हाईस्कूल के मैदान बोचहां उप चुनाव को लेकर राजद के उम्मीदवार अमर पासवान के समर्थन में जनताओ को संबोधित करने पहुंचे राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहां कि बोचहां से अमर कुमार पासवान ही जीतेंगे।

इसके लिए जनता का अपार समर्थन देखने को मिल रहा है। उन्होने कहा कि बोचहां की जनता इस बार बदलाव के मुंड में दिख रही है। यहां से राजद के उम्मीदवार अमर पासवान की जीत पूरी तरह से तय माना जारहा है। उनहोंने जनता से आग्रह करते हुए कहां कि 12 अप्रैल को बोचहां विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना हैं। सब लोग एकजुट होकर एक नम्बर पर लालटेन छाप पर बटन दबाकर अपने प्रत्याशी को जिताऐंगे।इस दौरान सभा को राजद विधायक मुन्ना यादव, गायघाट विधायक निरंजन राय, काटी विधायक इसराईल मंसुरी, जिले के एमएलसी प्रत्याशी शंभु कुमार, आपदा प्रबंधन के जिला महासचिव आदर्श कुमार सिंह उर्फ राजा ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़े..