Muzaffarpur/Beforeprint: न्यू जीरोमाइल महावीर भारतीय आरोग्य चिकित्सालय में संचालित नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा के जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नीमा के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की ढुलमुल नीति के कारण 3270 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति अभी तक अधर में लटकी हुई है। इस कारण डिग्री धारी आयुष चिकित्सकों में घोर निराशा व्याप्त हो गई है समय रहते लंबित नियुक्ति को मूर्त रूप नहीं दिया गया तो इसके लिए नीमा के साथ सभी आयुष चिकित्सक चरणबद्ध आंदोलन कर नियुक्ति प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए सरकार को बाध्य कर देंगे।
वहीं दूसरी ओर नीमा के जिला अध्यक्ष चिकित्सक डॉ विनोद कुमार ने कहा कि आयुष चिकित्सकों के साथ सरकार का सौतेला व्यवहार निंदनीय है। जिला के विभिन्न अस्पतालों में आयुर्वेद दवाओं की घोर कमी है जिसके कारण आयुर्वेद पद्धति से मरीजों का इलाज कर पाना संभव नहीं है।
सरकार को इस दिशा में सार्थक पहल करते हुए आयुष चिकित्सकों के साथ सौतेला व्यवहार बंद करना चाहिए। प्रेस वार्ता के दरमियान डॉ बिपिन बिहारी प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ उषा कुमारी ज्वाइंट सेक्रेट्री नीमा डॉ रितेश वर्मा सचिव नीमा डॉ रितेश डॉ विकेश कुमार कोषाध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार सिंह डॉ उमाशंकर सिंहआदि आयुष चिकित्सक मुख्य रूप से मौजूद थे।