Muzaffarpur/Befoteprint. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि जब तक सनातन का एक एक बच्चा जीवित रहेगा तब तक बजरंग बली की पूजा होगी और बजरंग दल रहेगा।श्री सिंह विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने मुज़फ़्फ़रपुर पहुंचे थे। जहाँ जिले के सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला। बजरंगबली की पूजा और बजरंग दल पर रोक लगाने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक है कि हिंदुओं के खिलाफ बोलेंगे तो मुसलमान का वोट बैंक हासिल होगा। यह समाज को आपस में विभाजित कर देने की साजिश है।
गिरिराज सिंह ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि जबतक सनातन धर्म का एक एक बच्चा जीवित रहेगा तब तक बजरंगी बलि की पूजा होगी और बजरंग दल रहेगा। अगर इसपर रोक लगाई जाएगी तो इसका विरोध भी होगा। वहीं जदयू के सासंद के बजरंग दल पर बैन लगाने की बात पर गिरिराज ने कहा कि विनास काले विपरीत बुद्धि।
जातिगत जनगणना पर कोर्ट द्वारा रोक लगाने के मामले में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम सब भी इसके पक्षधर है। यह होनाचाहिए लेकिन सरकार पहले हिसाब दे कि हिन्दू धर्म के कितने दलित समाज और पिछड़ी जाति के लोगों को नए सिरे से नौकरी मिली है। और सरकार उसके लिए क्या कुछ किया है।