अतिक्रमण हटाने गए पुलिस बल पर हमला

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। जिले के गायघाट थाना अंर्तगत बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भरत नगर गांव में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन पर उग्र लोगों ने हमला कर दिया। ईंट पत्थर चलाने के साथ साथ अतिक्रमणकारी महिलाओं ने अपने घर ही घर में आग लगा दी। और अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम के साथ खूब धक्का मुक्की व गाली गलौज की गई। वहीं महिलाओं ने आरोप लगाया की प्रशासन घर में खाने के लिए तैयार खाना भी हटाने का मौका नहीं दिया और जेसीबी मशीन से घर ध्वस्त कर दिया।

बताया की पड़ोस के दो लोग साजिश रच कर कोर्ट में शिकायत कर घर तोड़वा रहें हैं। जानकारी के मुताबिक हनुमान नगर गांव से करीब एक दर्जन नुनिया जाति के परिवार कई वर्षों से भरत नगर गांव में बसे हुए हैं। संजय महतो, मनोज महतो, निलेश महतो, शशिशेखर महतो, सकल महतो शोली महतो, शांति देवी गुलटेन महतो,सन्तोष शर्मा, निरुद्ध शर्मा ने बताया कि उन्हें रविवार को रात आठ बजे में घर खाली करने का नोटिस मिला।

और सोमवार की सुबह ग्यारह बजे में दो जेसीबी मशीन के साथ पहुंचीं प्रशासन की टीम ने घर तोड़ना शुरू कर दिए। वहीं मौके पर पहुंचे गायघाट थाना अध्यक्ष मोनू कुमार अंचलाधिकारी राघवेंद्र कुमार राघवन ने उग्र लोगों को दस दिन में खुद से घर खाली करने निर्देश देते हुए समझा बुझाकर मामला शांत कराया।