शिक्षकों ने बीआरसी मुख्यालय पर टखने भर पानी में खड़े होकर किया धरना प्रदर्शन
Muzaffarpur/Befoteprint : आज जिले के बोचहा प्रखंड संसाधन केन्द्र के प्राांगन में शिक्षक चन्दन कुमार के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन 27 अगस्त शनिवार को प्रखांड सांसाधन केंद्र ,बोचहां में चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के दौरान प्रखांड शिक्षा पदाधिकारी अरविन्द कुमार के द्वारा प्रशिक्षक के रूप में प्रतिनियोजित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुसाही के प्रखंड शिक्षक चन्दन कुमार के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ ही उन्हें धमकाते हुए उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किए जाने के विरोध में किया गया।
एक सम्मानित शिक्षक के साथ हुए इस दुर्व्यवहार की घटना से पूरे बोचहां के शिक्षक समाज में रोष व्याप्त है। उसी के प्रतिक्रिया के स्वरूप शुक्रवार को शिक्षक चंदन कुमार के नेतृत्व में बीआरसी का मुख्य द्वार पर ताला बंद करके झमाझम बारिश और टखने भर पानी में खड़े होकर शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया ।
इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम शिक्षक चंदन कुमार के समर्थन में शिक्षक समाज से सुशील कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार, रंजीत कुमार, संजय मंडल, संजीव कुमार, बिपिन बिहारी, राजीव कुमार, धनंजय कुमार, अमित कुमार अचल, मनोहर लाल, राजन कुमार, देवनारायण राय, हर्षवर्धन, रजनीश कुमार, शिव कुमार, अब्दुल मलिक, अशोक कुमार,रेखा कुमारी, मिर्णल माला,अभिषेक रंजन, मुजाहिद इस्लाम आदि शिक्षक शामिल हुए। समाचार प्रेषण तक
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नहीं पहुंचे। बगैर वार्तालाप के शिक्षक वापस लौट ग्रे। बीईओ के इस व्यवहार से शिक्षक समूदाय में नाराजगी देखी जा रही है।
यह भी पढ़े…