मुजफ्फरपुर,बिफोरप्रिंट। प्रखंड़ विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी के मनमानी के खिलाफ एवं बिना जन सुनवाई किय सरैया को नगर पंचायत का दर्जा देने के खिलाफ पुतला फूंका गया। गांव बचाव खेत बचाव जन संघर्ष समिति के बैनर तले पुतला के साथ जगत सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय मनिकपुर के प्रांगण से जुलूस निकला।
जो सरैया मुख्य बाजार होते हुए जैतपुर मोड़ पहुंचा । जहां पुतला जलाने के साथ सभा किया गया। सभा की अध्यक्षता उक्त समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र राय ने किया। वहीं संचालन सचिव कौशल भक्त ने किया। व्यवसाई संघ के सचिव नन्हक साह ने कहा कि सरैया पूर्ण कृषि आधारित क्षेत्र है। बीडीओ और सीओ के द्वारा गलत रिपोर्ट करने के कारण सरैया को नगर पंचायत का दर्जा मिलने जा रहा है।
जो यहां के वासियों के साथ घोर अन्याय होगा। वहीं सुरेंद्र राय ने कहा कि विगत बुधवार को हमारा जन संघर्ष कमेटी ने प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया था। बीडीओ और सीओ को इस धरना प्रदर्शन की अग्रिम सूचना दी गई थी। इसके बावजूद भी बीडीओ और सीओ कार्यालय से फरार हो गए थे।
जिसके आक्रोश में यह उन्ही लोगों का पुतला फूंका गया है। इस अवसर पर नंद किशोर राय, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अनिल राय, राधे राय, नगीना दास , अवधेश ठाकुर, अनिल पाण्डेय , सरैया व्यवसाई संघ के अध्यक्ष शशिकांत साह, पंचायत समिति सदस्य अनिल राम आदि मौजूद थे।