जेल में बंद राजद नेता को रिमांड पर लेगी बंगाल पुलिस, मामला जाली नोट कनेक्शन का

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट।शहीद खुदीराम बोस केन्द्रीय कारा में रंगदारी मामले में बंद राजद नेता अर्जुन राय को बंगाल पुलिस रिमांड पर लेगी। इसकी संलिप्तता जाली नोट मामले में बताई जा रही है। पश्चिम बंगाल के मालदा जिला न्यायालय से कालीचक थाने की पुलिस ने अर्जुन राय के नाम प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर लिया है।

इसकी एक प्रति खुदीराम बोस केन्द्रीय कारा भेज दी गई है। दरअसल, बंगाल के कालीचक थाने की पुलिस ने पिछले साल 24दिसम्बर को जाली नोट के साथ बोचहा थाने के भुताने बाजितपुर निवासी प्रमोद सहनी ,गायघाट के पागा डीह के सुधीर सहनी और मालदा जिला अन्तर्गत खोसलपारा के कालू उर्फ रेजाउल करीम को दबोचा था।

इनके पास से पुलिस ने 500के 290 जारी नोट बरामद किया था। पूछताछ के दौरान इस तीनों ने इस मामले में अर्जुन राय की भी संलिप्तता की बात कही थी। उस वक्त अर्जुन राय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। राजद नेता अर्जुन राय मूल रूप से इस जिले के गायघाट का निवासी है जो वर्तमान में अहियापुर थाना के चक मोहब्बत गांव में रहता है ।

पिछले दिनों जमीन कारोबार से सम्बंधित रंगदारी के एक मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।कोर्ट से आदेश मिलने के बाद अब कालीचक थाने की पुलिस उसे रिमांड पर लेगी। प्रोडक्शन वारंट की प्रति शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में भेजी गई है। एक जुलाई तक अर्जुन राय की मालदा के फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेशी होना है।