Bihar : कुढ़नी में बड़े बड़े दिग्गजों ने रैली में मांगी माफी, जानिए क्यों

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur, Beforeprint : बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में चंद दिन बचे हैं। 5 दिसंबर को उपचुनाव के लिए वोट पड़ेंगे। तो लाजिमी है हर दल ने यहां पर अपना पूरा जोर लगा दिया है। यहां से जेडीयू (JDU) के मनोज कुशवाहा को महागठबंधन ने अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया है। बुधवार को महागठबंधन के तमाम दिग्गज कुढ़नी पहुंचे। यहां एक सभा को संबोधित करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने खुले मंच से माफी तक मांगी। क्या थी माफी मांगने की वजह? चलिए बताते हैं।

जेडीयू उम्मीदवार की जीत पक्की करने के लिए महागठबंधन ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में बुधवार को चुनावी सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जीतन राम मांझी समेत तमाम बड़े नेता शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए ललन सिंह और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत सभी नेता बार-बार जनता से पूर्व में हो गई गलतियों के लिए माफी मांगते रहे।

सभा में JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि मनोज दस साल तक यहां के विधायक रहे। अगर जाने-अनजाने में उनसे कोई भूल हुई हो तो उन्हें क्षमा करते हुए जनता उन्हें फिर से जीताए। उन्होंने कहा कि कुढनी का चुनाव सिर्फ कुढ़नी का चुनाव नहीं है बल्कि पूरे देश को दिशा देने वाला चुनाव है। उन्होंने कहा कि कुढ़नी की लड़ाई सांकेतिक लड़ाई है। ललन सिंह ने कहा कि देश भारी संकट से गुजर रहा है। केंद्र की सत्ताधारी भाजपा ने देश की सारी संस्थाओं को ध्वस्त कर दिया है। मूल समस्या महंगाई और बेरोजगारी कर केंद्र सरकार कभी कोई चर्चा नहीं करती है।

ललन सिंह ने कहा कि अगर देश में महंगाई और बेरोजगारी की चर्चा शुरू हो गई तो मोदी का पूरे देश में खाता भी नहीं खुलेगा। इसलिए लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए दिनभर मीडिया का भी सहारा लिया जाता है। प्रधानमंत्री समाज को अलग-अलग धर्मों में बांटने का प्रचार करते हैं। उससे देश की जनता को सतर्क रहने की जरूरत है और 2024 में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए महागठबंधन बना है और यह अटूट है।