-औराई के शाही मीनापुर में किया रेडक्रास भवन का उद्घाटन
मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। राज्यपाल डाक्टर राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा है कि बिहार को 2024 तक टीबी मुक्त कर लिया जाएगा।यहां लगभग 11-12 लाख टीबी मरीज हैं।केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार टीबी उन्मूलन की दिशा में कारगर प्रयास कर रही है। ये बातें उन्होंने आज जिले के औराई प्रखंड अंतर्गत शाही मीनापुर में रामजेवर कुंवर रेड क्रॉस हॉस्पिटल सह सामुदायिक कल्याण केन्द्र के उद्घाटन के दौरान एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होने कहा कि सुदूर गांव में आप लोगों से मिलने यहां मैं आया हूं। आप लोगों की बात सुनने आया हूं, जहां मैंने अस्पताल का उद्घाटन किया है ।इस भवन का उपयोग हम सबकी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए होने वाला है। उन्होने इस अवसर पर मंच पर उपस्थित सभी लोगों को बधाई दिया।, उन्होने कहा कि शहरों में सभी तरह की सुविधाएं होती है।
अच्छे-अच्छे हॉस्पिटल एवं डॉक्टर होते हैं,आने- जाने के लिए यातायात के साधन भी होते हैं। परंतु सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात के पर्याप्त साधन नही होते हैं और ना ही चिकित्सीय सुविधाएं दुरुस्त रहती है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इन सुविधाओं को उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है। हम गैर सरकारी स्तर पर भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा सकते हैं । इस संबंध में रेड क्रॉस सोसाइटी हर मोर्चे पर स्वास्थ्य सुविधाएं आम जनों को मुहैया कराते आई है। गांव में इन सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए कुछ बाधाएं भी होती हैं । इस कड़ी में उद्योगपति सर्वेश शाही ने रेड क्रॉस सोसाइटी को भवन निर्माण के लिए अपने निजी कोष से राशि मुहैया कराई , यह बड़ी बात है।
मैं इसके लिए ऐसे लोगो की सराहना करता हूं, जो दूर प्रदेशों में जाकर पैसे तो कमाते है, लेकिन अपने गांव को भूल जाते हैं।सर्वेश शाही बधाई के पात्र हैं कि इनका जुड़ाव न केवल अपने गांव से बना हुआ है बल्कि वे गांव के विकास के लिए सदैव तत्पर हैं।बताते चलें कि स्थानीय रामजेवर कुंवर द्वारा 1985 में ही रेड क्रौस को जमीन दान में दी गई थी। जिस पर उद्योगपति सर्वेश शाही ने अपनी मां राम पुकारी देवी की स्मृति में भवन निर्माण कराया है। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल हमेशा जीवंत रहे इसके लिए स्थानीय स्तर पर लोगो को ख्याल रखना चाहिए । इधर सिविल सर्जन उमेश चंद्र शर्मा से जब महामहिम ने टीवी मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने प्रखंड में 24 मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी दी, जबकि औराई सीएचसी में 56 टीवी के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रसिद्ध उद्योगपति सर्वेश शाही ने कहा कि भवन का निर्माण हुआ है।
आगे भी जो हर संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी। खासकर टीवी मरीजों को संपूर्ण आर्थिक सहायता दी जाएगी। विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि यह मेरा क्षेत्र है और सौभाग्य की बात है कि महामहिम ने अपना महत्वपूर्ण समय निकालकर यहां लोगों को संबोधित किया। मेरी तरफ से भी सोसाइटी को सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में आईआरसीएस के चेयरमैन डॉ बी बी सिन्हा, उदय शंकर प्रसाद, रेड क्रौस के जिला अध्यक्ष अमरनाथ पांडे, जिलाधिकारी प्रणव कुमार, आई जी पंकज सिन्हा, एस एस पी राकेश कुमार, डीएसपी मनोज पाण्डेय, भूषण शाही, नरेन्द कुमार, नवनीत शाही समेत कई लोग उपस्थित थे।