मुजफ्फरपुर /ब्रह्मानन्द ठाकुर। स्थानीय श्री नवयुवक समिति सभागार में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आयोजन अंतर्राष्ट्रीय काव्य हिन्दुस्तान की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रेखा शर्मा ”स्नेहा’ के संयोजन में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता मध्य प्रदेश से पधारे गीतकार डॉ. देवेन्द्र तोमर ने की।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि मोतिहारी की डॉ. मधुवाला सिन्हा मौजूद रही। कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र तोमर, विशिष्ट अतिथि डॉ. मधुबाला सिन्हा, फिल्मकार डॉ. सुनील दत्त मिश्रा प्रभृति सहित अन्य साहित्यकारों और कलाकारों को ‘कोहिनूर सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारंभ स्वर्णिम कला केन्द्र की निदेशिका डॉ. उषा किरण श्रीवास्तव के नेतृत्व में कलाकारों द्वारा ‘सरस्वती वंदना’ और पारंपरिक लोक नृत्य से समारोह का आगाज किया गया । इससे पूर्व आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर आगत- अतिथियों द्वारा डॉ. हरि किशोर प्रसाद सिंह का कहानी- संग्रह ‘बिखरे लाल गुलाब’ का लोकार्पण किया गया और प्रख्यात साहित्यकार देवव्रत अकेला ने कहानी संग्रह पर अपने बहुमूल्प विचार व्यक्त किये। मंच संचालन पत्रकार प्रमोद नारायण मिश्र ने किया।
इस अवसर पर 53 नामचीन कवियों एवं साहित्यकारों को माला, मोमेंटों, अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिनमें मुख्य रूप से डॉ. प्रियम्बदा दास, प्रो. देवव्रत अकेला, देवेन्द्र कुमार, डॉ. सतीश कुमार ‘साथी’ डॉ. हरि किशोर प्रसाद बिहा डॉ. उषा किरण श्रीवास्तव, डॉ. रागिनी रानी, रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, सत्येन्द्र कुमार ‘सत्येन’ एवं अंजनी कुमार सरीखे साहित्यकार शामिल थे।