Muzaffarpur/Beforeprint.भाकपा-माले जिला सचिव कृष्णमोहन ने कहा है कि केन्द्रीय बजट महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त आमलोगों के संकट को दूर करने के मामले में फ्लॉप साबित हुआ है। मजदूरों, किसानों व छात्र-नौजवानों के लिए बजट में कुछ भी नहीं है। शिक्षा और स्वास्थ्य के स्तर को ठीक-ठाक करने के लेहाज से भी बजट निराशा पैदा करने वाला है। उन्होंने कहा है कि बजट देश के संसाधनों को कॉरपोरेट घरानों के हवाले करने वाला तथा निजीकरण को और बढ़ाने वाला है। कुल मिला कर मोदी सरकार का यह बजट भी जनविरोधी और आमलोगों के लिए तबाही लाने वाला साबित होगा।