मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। सरैया थाना क्षैत्र के उफरौल गांव में रविवार की देर रात क़रीब 10.30 बजे भुईयां बाबा के पूजा के सिलसिले मे नेवतन पूजा करने जा रही श्रद्धालुओं की भीड़ मे तेज गति से आ रही एक कार के आ जाने से दो दर्जन से अधिक लोग गम्भीर रूप से ज़ख्मी हो गये।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त गांव निवासी सुधीर ठाकुर के यहां भुईयां बाबा की पूजा का नेवतन था। रात क़रीब 10.30 बजे भगत और मनारिया, के साथ महिलाएं और पुरुषों की झुंड उक्त पूजा के लिए गांव के सीवान पर सड़क किनारे गोलबंद थे।
भगत और मनरिया अपना करतब दिखा रहे थे तभी अचानक काफी तेज गति से आती हूई कार भीड़ के बीचो बीच घुसते हुए सड़क किनारे पलट गई। पलक झपकते ही भजन का स्वर चीख पुकार मे बदल गया। अनियंत्रित कार भी गड्ढे में पलट गई, तत्काल इस हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
कुछ ही समय मे एम्बुलेंस सेवा और पुलिस पहुंच गई। अत्यंत तत्परता से उपस्थित चिकित्सक डॉ देवेंद्र मोहन दिनकर , जीएनएम सद्दाम हुसैन , मिशा भारती , संजू कुमारी सहित अन्य मेडिकल स्टाफ एवं स्थानीय लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस मे लादकर सरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।
जहां से अत्यंत गंभीर रूप से ज़ख्मी मनोज राय, कौशल मांझी, रामदुलारी देवी , राजकुमारी देवी , हिमांशु देवी आदि को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर किया गया । वहीं अन्य की ईलाज पीएचसी में किया जा रहा है। एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार शर्मा , थानाध्यक्ष सुनील कुमार सदलबल देर रात्रि तक घायलाें के सेवा में जुटे रहे।
सरैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि चार लोगों को आईसीयू में रखा गया है। जबकि दो को पटना रेफर कर दिया गया है जबकि गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति का इलाज मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है।