बदलते मौसम ने बढ़ाया मरीजों की संख्या, बुखार ,खांसी और जुकाम का बढ़ा प्रकोप, अस्पताल प्रबंधन हो रहा है नाकाम

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Beforeprint. रात की सर्दी और दिन में गर्मी के साथ बदल रहे मौसम से बुखार खांसी जुकाम का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है इससे ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है। बोचहा प्रखंड क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से दर्जनों लोग अपना इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोचहाँ पहुंचे और रजिस्ट्रेशन करवाया। ओपीडी में डॉ शंकर साहनी, आरबीएसके चिकित्सक डॉ विनोद यादव, अर्णव प्रकाश सहित अन्य चिकित्सक ने प्रमुख दवाइयों के अभाव में उनका उपचार किया.

उन्होंने बताया कि मौसम में बदलाव होने से मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है ज्यादातर मरीज बुखार खांसी जुकाम से ग्रसित हैं वही ग्रामीण क्षेत्र से अपना इलाज कराने आए लखिया देवी, पीयूष कुमार,राजा कुमार, पूजा कुमारी, पंकज कुमार, अब्दुल मजीद रंजन कुमार सहित दर्जनों ने बताया कि डॉक्टर साहब द्वारा लिखे जा रहे दवा में से एक या दो ही दवा मिल पाता है।

गैस की दवा हो कैल्शियम का टेबलेट सिट्रीज़ीन जैसी दवा बाहर से लेने के लिए कहा जा रहा है। वही बच्चों की तो एक भी दवा। दवा काउंटर से नहीं दिया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अतुल कुमार ने बताया कि संबंधित अधिकारियों से बात हुई है। दवा शीघ्र ही उपलब्ध हो जाएगा और भी सारी समस्या जल्द दूर की जाएगी।