जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने आज एसकेएमसीएच पहुंच कर जाना रामदयालु अग्निकांड में घायलों का हाल ,पीड़ितों को दी आर्थिक सहायता

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint.जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव आज श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर रामदयालु नगर अगलगी की घटना में गंभीर रूप में जले पीड़ितों से मुलाकात किया। उन्होंने घायलों की जानकारी डॉक्टरों से प्राप्त किया एवं तत्काल आग्रह किया कि जो 50 प्रतिशत से अधिक गंभीर रूप से जले हुए मरीज हैं ,उन्हें तत्काल पटना एम्स ट्रांसफर किया जाए ताकि उनकी बेहतर चिकित्सा कर जान बचाई जा सके।

जाप सुप्रीमो ने मौके पर पीड़ित परिजनों को ₹15000 तत्कालिक आर्थिक सहायता राशि के रूप में मुहैया कराया एवं बेहतर चिकित्सीय इलाज के लिए हर आवश्यक सहायता मुहैया कराने का भरोसा दिया ।साथ में अन्य पीड़ितों की भी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना एवं उनके समाधान हेतु सुपरिटेंडेंट से बात कर आवश्यक सुझाव दिया। इससे पहले जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश के नेतृत्व में कांटी के सादतपुर चौक पर भव्य अभिनंदन किया एवं साथ लेकर मेडिकल पहुंचे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश सवर्ण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश कुमार, प्रदेश महासचिव रानू शंकर,महानगर अध्यक्ष प्रभात रंजन झा, अभिषेक स्मित,इंद्रमोहन शाही समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी गण मौके पर उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश ने कहा कि तत्काल जले घर की साफ़ सफाई,त्रिपाल एवम खाने की सामग्री का वितरण किया गया है। आवश्यकता के अनुरूप आगे भी हर संभव सहायता पार्टी इकाई की तरफ से मुहैया कराई जाएगी।