Muzaffarpur/BeforePrint : दिवाली की रात जहां सभी आम और खास दिवाली का जश्न मनाने में मशगूल थे, वहीं मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डाक्टर यूसी शर्मा अचानक रात्रि 8:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोचहा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे गये। आते ही पहले उन्होने लेबर रूम का निरीक्षण किया। वहां मौजूद मरीज का हालचाल जाना। लेबर वार्ड में भर्ती मरीज से जब भोजन मिलने की बात पूछी गई तो मरीज ने भोजन नहीं मिलने की बात कही।


इस पर सिविल सर्जन बिफर पड़े ।फिर उन्होनै वहां ड्यूटी पर तैनात डॉ इरफान और स्वास्थ्य सेवक मोहम्मद जियाउद्दीन एवं एएनएम सुनीता कुमारी से वेतन मिलने के बारे में पूछा। इन लोगों ने वेतन अभी तक नहीं मिलने की शिकायत की। सिविल सर्जन ने अपने लिपिक से डायरी में इसे नोट कराया और कहा, पूरे जिला में वेतन भुगतान हो चुका है,
फिर बोचहा के स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन अभी तक क्यों नहीं मिला। वेतन नहीं मिलने के सवाल पर सिविल सर्जन खासे नाराज दिखे। आधा घंटा स्थिति का जायजा लेने के बाद सिविल सर्जन जिला मुख्यालय के लिए प्रस्थान कर गए।
