मुजफ्फरपुर/ब्रम्हानंद ठाकुर : मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार को आज निलंबित कर दिया गया है । निलम्बन की यह कार्रवाई सरकार के उपसचिव द्वारा की गई है। 7 अप्रैल को एईएस को लेकर स्वास्थ्य सचिव की हुई बैठक से सिविल सर्जन के बिना सूचना अनुपस्थित रहने के कारण कर्तव्य में लापरवाही बरतने का लगा आरोप लगा था।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने जिलाधिकारी के हवाले से बताया है कि आठ तारीख को भी ए ई एस को लेकर अपर स्वास्थ्य सचिव का मुजफ्फरपुर दौरा हुआ था। उस कार्यक्रम से सिविल सर्जन बिना सूचना के गायब थे। बताया जा रहा है कि कोरोना काल मे एंटीजनकीट्स घोटाला के मुख्य आरोपी हेल्थ मैनेजर प्रवीण कुमार को सिविल सर्जन डाक्टर कुमार ने फिर से सदर अस्पताल मे उसी फद पर योगदान करवा लिया था। इस बात को लेकर मीडिया मे वे खूब चर्चित हुए थे। निलम्बन अवधि मे इनका मुख्यालय पटना रहेगा।