बंदरा को बालश्रम व बाल विवाह मुक्त प्रखंड बनाने में सहयोग करें- जन प्रतिनिधि प्रखंड विकास पदाधिकारी

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Beforeprint. बंदरा प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार में प्रखंड प्रमुख सोनी चौधरी की अध्य्क्षता में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक व उन्मुखीकरण का कार्यक्रम किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई के बाल संरक्षण पदाधिकारी चंद्रदीप कुमार ने बच्चो के लिए चलाए जा रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे परवरि योजना,बाल सहायता योजना, प्रयोजन योजना,एवं कन्या विवाह योजना से मिलने वाली राशि का विस्तार से जानकारी दी।

एक्शन एड के जिला समन्वयक डॉ.अरविंद कुमार ने बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल विवाह पर विस्तार से चर्चा किया और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 21 किश्तों में कुल 94 हजार एक सौ रुपया बालिकाओं के मिलने की जानकारी दी। उन्होने बाल विवाह,बाल मजदूरी के कारण उससे होने वाले दुष्प्रभावों पर बात करते हुए पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के गठन और इसकी भूमिकाओं के संबंध में विशेष जानकारी दी। प्रखंड बाल संरक्षण समिति को संबोधित करते हुए सह अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने उपस्थित सदस्यों से अपील की कि बालश्रम व बाल विवाह मुक्त प्रखंड बनाने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

उन्होंने पंचायत स्तर पर व वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समितियों के गठन व बच्चों के संरक्षण से सभी योजनाओ का लाभ दिलाने में सहायता करने की बात कही और बाल विवाह तथा बाल श्रम को रोकने में जनप्रतिनिधियों के अपेक्षित सहयोग की अपील की। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी महोदया श्री मति नीतू सिंह ने सभी आंगनबारी सेविकाओं के साथ बैठक कर बाल संरक्षण की जानकारी दिए जाने की ओर मुख्यमंत्री मातृ वंदना योजना, कन्या उत्थान योजना और परवरिश योजनाओं की प्रक्रिया व अहर्ता की जानकारी दी।

उपप्रमुख उमेश राय ने सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से अपील की कि सभी योजनाओं से बच्चों को जोड़ते हुए प्रखंड को चाइल्ड फ्रेंडली प्रखंड बनाने में सहयोग करें। बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी नौशाद अहमद, प्रखंड संसाधन सेवी,नीरज कुमार, मुखिया ब्रजेश कुमार, गुड्डू कुमार, रविन्द्र सहनी आदि ने सक्रिय रुप से सहभागिता करते हुए समस्याओं और निराकरण पर चर्चा की। बैठक का धन्यवाद ज्ञापन एक्शन एड के प्रखंड समन्यवयक राजगीर कुमार ने किया।