काजी मोहम्मदपुर गांव की मस्जिद पर भगवा झंडा लगाने वाले कांड के मुख्य अभियुक्त हिंदू पुत्र नामक संगठन के प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ ठाकुर को गिरफ्तार करने की मांग
मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। राममनवमी के दिन 10अप्रैल को मुजफ्फरपुर जिला के पारू थाना क्षेत्र के मोहजम्मा पंचायत के काजी मोहम्मदपुर गांव की मस्जिद पर भगवा झंडा फहराने के मामले में भाजपा के स्थानीय विधायक और हिन्दु पुत्र संगठन की भूमिका की जांच करो ,कार्रवाई करो , पारू कांड के मुख्य अभियुक्त ऋषभ ठाकुर को गिरफ्तार करो, कथैया थाना क्षेत्र के असवारी बंजरीया गांव की ईदगाह पर भगवा झंडा टांगने वाले गुंडो को अविलंब गिरफ़्तार करो।
दरभंगा में मुस्लिमों के दूकान को तोङने वाले दंगाईयों को गिरफ्तार करो , गया के शेरघाटी के नशीम पर हमला करने वाले दंगाइयों पर कार्रवाई करो , बिहार को सांप्रदायिक हिंसा में झोंकने की संघ -भाजपा के साजिश के खिलाफ भाकपा माले के राज्यव्यापी दो दिवसीय 18-19 अप्रैल विरोध दिवस के तहत आज मुजफ्फरपुर शहर में भाकपा-माले और इंसाफ मंच के बैनर तले सयुंक्त तौर पर विरोध मार्च निकाला गया ,मार्च पार्टी कार्यालय हरिसभा चौक से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जिला कार्यालय पहुंचकर सभा में तब्दिल हो गया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमिट सदस्य प्रोफेसर अरविंद कुमार डे ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सांप्रदायिक आग में देश झोंकना चाहते है,इसे भाकपा माले सफल नहीं होने देगी,देश में महंगाई बेरोजगारी ,भ्रष्ट्राचार से जनता परेशान है,इसको हल करने के बजाय देश को सांप्रदायिक माहौल बनाकर देश की गंगा -जमुनी तहजीब को खत्म कर विभाजन की राजनीति को बढावा देने में लगे है , छात्र -युवाओ को शिक्षा रोजगार देने से भागकर ,हाथों में तलवार थमाया जा रहा है ,यह देश हित में नही है।
इंसाफ मंच बिहार के उपाध्यक्ष सह इंकलाबी नौजवान सभा बिहार के राज्य अध्यक्ष आफताब आलम ने मस्जिद पर भगवा झंडा लगाने वाले हिन्दू-पुत्र संगठन के दंगाईयों को संरक्षण देने वाले साहेबगंज से भाजपा विधायक राजु सिंह की भूमिका की जांच की मांग करते हुए कहा कि तथाकथित लोहियावादी होने के ढोंग करने वाले मुख्यमंत्री नीतिश कुमार संघ -भाजपा के सामने घुटना टेक चुके है,इनके रहते दंगाइयों के द्वारा मुजफ्फरपुर के पारू में अल्पसंख्यको के मस्जिद पर भगवा झंडा फहराने वाले गुंडो को अभी तक गिरफ्तार नही करना , नीतिश कुमार की नाकामी खुलकर सामने आया है । बिहार सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ भाकपा माले हर क्षेत्र में आंदोलन तेज करने का काम करेगी।
मौके पर इंसाफ मंच बिहार के उपाध्यक्ष ज़फ़र आज़म, इंसाफ मंच बिहार के राज्य प्रवक्ता असलम रह़मानी, माले नगर कमिट सदस्य रियाज खान, सुरेश ठाकुर, धनंजय ठाकुर,राजेश प्रसाद, एजाज अहमद, अबीद हुसैन, आइसा मुज़फ्फरपुर के सह संयोजक मोहम्मद शाहनवाज “नवाज”, मोहम्मद तनवीर अख्तर, मोहम्मद तौकीर,मोहम्मद जावेद,और माले नेता संत लाल पासवान आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े…