भाकपा माले ने पटना में कल हुए शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की निन्दा,कहा- सरकार नहीं चले पुरानी सरकार की तर्ज पर

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिफोर प्रिंट। सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थियों पर कल हुए लाठीचार्ज को भाकपा माले नै कड़ी निन्दा की है। बताते चलें कि यह पार्टी महागठबंधन में शामिल हैं और सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है. भाकपा माले के राज्य कार्यालय द्वारा इस घटना से सम्बंधित कल जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नई सरकार पुरानी सरकार की तर्ज पर लाठी-गोली की भाषा न दुहराए, अभ्यर्थियों से वार्ता करे और इस घटना के लिए दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने 7 वें चरण की शिक्षक बहाली का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग पर सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर बर्बर लाठीचार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है. कि पुरानी सरकार की तर्ज पर महागठबन्धन की सरकार न चले. रोजगार का सवाल बिहार के लाखों नौजवानों का फौरी मुद्दा है.

इसलिए सरकार को गम्भीरता दिखलाते हुए युवाओं के साथ वार्ता का रास्ता अपनाना चाहिए और उनकी मांगों को सुनना चाहिए. उन्होन इस घटना के मुख्य जिम्मेवार पुलिस अधिकारी व एडीएम केके सिंह पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कहते हुए सरकार से इस बात की भी गारंटी करने को कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होंगी।