भारी मात्रा मे देसी दारु बरामद, एक महिला गिरफ्तार
Muzaffarpur/Beforeprint: भाकपा माले की एक्सन कमिटी नेआज करणपुर दक्षिणी पंचायत के भगवानपुर डढियां में शराब बंदी अभियान चलाया। इसमें स्थानीय पुलिस भी सहयोग कर रही थी। माले की शराबबंदी एक्शन कमिटी व बोचहां थाना की पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बड़ी मात्रा में -(करीब 250 लीटर) कच्चा दारू निर्माण करने वाली सामग्री और देसी दारु बरामद किया गया। बरामदगी स्थल पर ही वैसे 8 जार नष्ट कर दिए गये जिसमें दारु निर्माण के लिए कच्चे माल को सडाया जा रहा था।
छापेमारी अभियान के तहत एक महिला को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में माले के प्रखंड सचिव रामबालक सहनी, के साथ एक्शन कमेटी के सदस्य अर्जुन पासवान, अरविंद पासवान, सरवन सहनी, महादेव पासवान, नवल सहनी, रंजीत सहनी, लालबाबू पासवान, रंजीत पासवान व सैकड़ों जनता थी।
इधर प्रशासन टीम का नेतृत्व एसआई रंजीत कुमार कर रहे थे। रामबालक साहनी ने कहा कि गांव गांव में बने एक्शन कमिटी की मदद से देशी दारू पकड़ने की कार्रवाई जारी रहेगी। लेकिन बड़े शराब माफिया को पकड़ने में प्रशासन को और सक्रिय होने की जरूरत है।