भाकपा माले ने मनाई अंबेडकर जयंती, रोजी–रोटी और शांति–भाईचारा के लिए संघर्ष तेज करने का लिया संकल्प

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint.लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ ! भगत सिंह अंबेडकर के सपनों का भारत बनाओ!! महान सामाजिक- शैक्षिक सुधारक संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर साम्प्रदायिक उन्माद व हिंसा के खिलाफ भाकपा-माले के बैनर तले सिमरा स्थित हाई स्कूल में अंबेडकर जयंती समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाकपा माले प्रखंड सचिव रामबली मेहता ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश भाजपा की लूट–झूठ, हिंसा–घृणा, बेरोजगारी–मंहगाई के बोझ तले कराह रहा है। झूठे वादों के सहारे सत्ता में आई भाजपा सरकार लोगों के हाथ से रोजगार, मुंह से रोटी और सिर से छत छीन रही है।

भाजपा-आरएसएस बाबा साहेब के सपनों को कुचलने की कोशिश कर रही है। विमलेश मिश्र ने कहा कि अंबेडकर विरोधी और आजादी की लड़ाई के दुश्मनों का राज देश पर कायम हो गया है। अनेक कुर्बानियों के बाद मिली आजादी, संविधान और लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म किया जा रहा है। संजय कुमार दास ने कहा कि आज देश की गंगा–जमुनी तहजीब, भाईचारा और संघीय ढांचा खतरे में है। देश को नफरत की आग में झोंका जा रहा है।

छात्र नेता अजीत कुमार सिंह ने कहा कि गरीबों–अल्पसंख्यकों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।उद्योग–धंधों को चौपट किया जा रहा है और लाखों प्रवासी बिहारी मजदूरों के पेट पर लात मारा जा रहा है। शिक्षा का निजीकरण कर समाज के तमाम गरीब वर्ग को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। बराबरी पर बोलने, मूंछ रखने और घड़े से पानी पी लेने पर दलित छात्र का कत्ल तक कर दिया जा रहा है। जीभ काटी जा रही है। आरक्षण को सीमित करते-करते खत्म करने की साजिश चल रही है।

आज रोजी–रोटी के संघर्षों के साथ देश में फासीवादी कंपनी राज के खिलाफ चल रहे आंदोलनों को तेज करना वक्त की मांग है। इस अवसर पर भाकपा माले प्रखंड सचिव रामबली मेहता, विमलेश मिश्र, संजय कुमार दास, महेश महतो, सत्रोहन महतो, मो० इसराइल, रसीदा खातून, गीता देवी, चिंता कुमारी, गीता देवी, प्रमोद कुमार, रसीदा खातून, आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।