Muzaffarpur/Beforeprint : भाकपा-माले के 11वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के लिए जिला से प्रतिनिधि चुनाव हेतु पार्टी केन्द्रीय व राज्य कमिटी ने अधिसूचना जारी कर दी है। मुजफ्फरपुर से प्रतिनिधि चुनाव के लिए पार्टी सदस्य 21-22 दिसम्बर को जिला कार्यालय में नामांकन करेंगे और राज्य पर्यवेक्षक की देखरेख में 24दिसंबर को वोटिंग होगी। चुनाव प्रक्रिया में लगभग तीन हजार सदस्य भाग लेंगे। माले जिला सचिव कृष्णमोहन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है।
माले सचिव ने कहा है कि राष्ट्रीय महाधिवेशन अगले साल 15-20फरवरी को पटना में आयोजित है। 15फरवरी को गांधी मैदान में ‘लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली’ होगी जिसमें मुजफ्फरपुर से भी हजारों लोग भाग लेंगे। महाधिवेशन और रैली की तैयारी में बड़े पैमाने पर जन संपर्क और शहर से गांव तक बैठकें शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा है कि 18दिसंबर को पार्टी के दिवंगत महासचिव कामरेड विनोद मिश्र का 24वां स्मृति दिवस है। पार्टी इस दिवस को ‘फासीवाद मिटाओ-देश बचाओ’ दिवस के रूप में मनायेगी। शहर से गांव तक पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक फासीवाद के खिलाफ आंदोलन तेज करने का संकल्प लेंगे। इस दिन बड़ी संख्या में नये पार्टी सदस्यों को भर्ती भी किया