मुजफ्फरपुर /ब्रह्मानन्द ठाकुर। युग सृजन की महिला इकाई , ‘अंगना ‘द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज आर्य समाज मंदिर सभागार में बेटी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 83 छात्राओं को सम्मानित किया गया।


पूर्व महापौर सुरेश कुमार, युग सृजन के चेयरमैन एवं जैतपुर कालेज के प्राचार्य डा. एसके पाल, अंगना की चेयरमैन रितु राज, अंब्रेला की चेयरमैन डा. शकीला अजीम, आक्सीजन के चेयरमैन वार्ड पार्षद संजय कुमार केजरीवाल, अंगना की निदेशक अलका वर्मा, वार्ड पार्षद अर्चना पंडित, आभा रंजन, बबली कुमारी, नीतु केजवरीवाल, आर्य समाज के मंत्री मनोज कुमार चौधरी, सुनिता हिसारिया, सरोज अग्रवाल, युग सृजन के सचिव रवि कपूर, कोषाध्यक्ष भारत कुमार साहु, अधिकार के निदेशक संजीव कुमार ने छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
संचालन अंगना की संयोजक प्रतिभा थापा एवं अनिल शेखावत ने किया। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने कहा कि आज बेटियां समाज के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही है।